इटारसी। सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी से नवनियुक्त पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो का डोल बाजे, आतिशबाजी व फूल माला के साथ शेख यूनुस के साथ सैकड़ों युवाओं ने मिलकर स्वागत किया। इस अवसर पर हरिशंकर पाल ने खूबसूरत पंक्तियों द्वारा मंडल अध्यक्ष का स्वागत कर शुभकामनाएं दीं। इस दौरान हेमराज सिसोदिया, रोहित पासी, प्रशांत चावड़ा, राहुल कुशवाहा, उमेश यादव, सुमित, राजकुमार बोरासी, दीपक साल्वे, राकेश बोरासी, धनराज चावड़ा, कुणाल शिरके, विनय मालवीय, राजेश मालवीय,अनिकेत दुबे आदि युवाओं ने मंडल अध्यक्ष को भरपूर सहयोग और भारतीय जनता पार्टी के अपना पूर्ण योगदान देने का विश्वास दिलाया।