रेल यात्रियों के लिए खबर : जीटी एक्सप्रेस की एक-एक ट्रिप बहाल रहेगी

Rohit Nage

इटारसी। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तटीय इलाकों से मिचौंग (Michaung) साइक्लोन (Cyclone) के टकराने की चेतावनी के चलते गाड़ी 12615 एमजीआर चेन्नई सेन्ट्रल-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस (MGR Chennai Central-New Delhi GT Express) 03, 04 एवं 05 दिसंबर 2023 को तथा 12616 नई दिल्ली-एमजीआर चेन्नई सेन्ट्रल जीटी एक्सप्रेस 05, 06 एवं 07 दिसंबर 2023 को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने संबंधी पूर्व में नोटिफिकेशन/प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई थी।

संशोधित नोटिफिकेशन के अनुसार 05 दिसंबर 2023 को एमजीआर चेन्नई सेन्ट्रल स्टेशन से छूटने वाली 12615 एमजीआर चेन्नई सेन्ट्रल-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस तथा 07 दिसंबर 2023 को नई दिल्ली से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12616 नई दिल्ली-एमजीआर चेन्नई सेन्ट्रल जीटी एक्सप्रेस की सेवा बहाल रहेगी। अत: जीटी एक्सप्रेस 05 दिसंबर 2023 को चेन्नई सेंट्रल से तथा 07 दिसंबर 2023 को नई दिल्ली से प्रस्थान कर नियमित समय-सारणी के अनुसार गंतव्य को जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!