- एसपी और एडिशनल एसपी ने भी किया निरीक्षण
- एक हफ्ते में एक ही तरह से दूसरी चोरी की वारदात
- व्यापारी चिंतित, स्वयं कैमरे लगवाने का विचार किया
- दो व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण
- ताले नहीं, केवल शटर का कुंदा तोड़ता है शातिर चोर
इटारसी। शहर के बाजार क्षेत्र में लगभग एक हफ्ते के भीतर दूसरी चोरी की घटना से व्यापारी, पुलिस और जनप्रतिनिधि चिंतित हैं। इस बार की चोरी भी पिछली चोरी की तरह ही हुई है। चोर ने ताले नहीं तोड़े बल्कि शटर के कुंदे तोड़कर दुकानों से माल चुराया है। इस बार करीब आधा दर्जन दुकानों के कुंदे तोड़े जिसमें से तीन-चार दुकानों से सामान और नगदी उड़ा ले गया है।
शहर के बाजार में चोरी की जानकारी मिलते ही सबसे पहले टीआई रामस्नेह चौहान पुलिस बल के साथ पहुंचे, फिर एसडीओपी पहुंचे और घटना में पीडि़त दुकानदारों से चर्चा कर दुकानों का निरीक्षण किया। पुलिस ने पाया कि पिछले करीब एक सप्ताह पूर्व हुई घटना जैसी ही यह चोरी की वारदात है, जब सीसीटीवी फुटेज देखी तो संदेह यकीन में बदल गया कि एक ही तरह की घटना करने वाला आरोपी भी एक ही है। इस दौरान खबर मिली कि गांधी स्टेडियम के पास भारत टेंट के दफ्तर में भी शटर का कुंदा तोड़ा है, लेकिन यहां सेंटर लॉक होने से वह कामयाब नहीं हो सके। अब तक जिन दुकानों में चोरी ने धावा बोला है, ज्यादातर में सेंटर लॉक नहीं हैं।
विधायक डॉ. शर्मा ने चिंता जतायी
सुबह विकास यात्रा के लिए निकले विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने टीआई रामस्नेह चौहान से बातचीत करके घटना पर चिंता जतायी है। टीआई श्री चौहान ने विधायक को संपूर्ण जानकारी दी है, तथा आश्वस्त किया है कि आरोपी की लगभग पहचान हो चुकी है, जल्द ही पकड़े जाएंगे। विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि जल्द ही व्यापारियों के साथ बैठकर शहर में उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना पर काम किया जाएगा।
एसपी-एएसपी पहुंचे घटना स्थल
दोपहर में पुलिस अधीक्षक डॉ.गुरुकरण सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह भी शिवा काम्पलेक्स पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज देखे तथा दुकानदारों से चर्चा की। उन्होंने भी जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रति आश्वस्त किया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया। हालांकि पुलिस टीम सुबह से ही सक्रिय रही तथा रेलवे स्टेशन सहित कई जगहों के कैमरे खंगाले गये हैं। पुलिस को मिले कुछ सूत्रों से माना जा रहा है कि चोर ट्रेन से शहर से बाहर गये हैं।
इन दुकानों पर हुई वारदात
बीच बाजार में चोरी की यह वारदात करीब पांच दुकानों में हुई। ज्यादा माल न्यू सैनी इलेक्ट्रानिक्स और मुस्कान फोटो स्टुडियो में हुई है। न्यू सैनी इलेक्ट्रानिक्स से करीब डेढ़ लाख नगदी ले गये। संचालक अवनीकांत सैनी की 27 फरवरी को शादी है, उन्होंने बैंक से पैसा निकाला था और कुछ पैसा उनके होलसेल व्यापार के कलेक्शन का था। मुस्कान फोटो स्टुडियो के इजराइल शाह ने बताया कि एक सवा लाख का कैमरा, 4 हजार के मेमोरी कार्ड, बिना सिम का मोबाइल, कैमरे का लैंस और करीब 20 हजार नगद ले गये। इसी तरह से दिलीप चेलानी की शिवा कलेक्शन से 25 हजार का माल ले गये। सुनील जनरल स्टोर के संचालक सुनील केशरवानी बाहर गये हैं, सीए श्रीकांत मोलासरिया भी बाहर थे, इनके आने पर क्या गया है, पता चलेगा।
डॉग स्कायड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट आये
टीआई रामस्नेही चौहान ने संपूर्ण घटनाक्रम से एसपी डॉ. गुरुकरण सिंह को सुबह ही अवगत कराया दिया था। उनके निर्देश पर सुबह डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट इंस्पेक्टर सुरेश फरकले के नेतृत्व में नर्मदापुरम से इटारसी पहुंचे। सभी दुकानों पर डॉग को घुमाया और फिंगर प्रिंट लिये हैं। शिवा काम्पलेक्स में एकमात्र चालू सीसीटीवी कैमरा के फुटेज भी टीम ने देखे हैं।
व्यापारी संगठन चिंतित
एक सप्ताह में लगातार दूसरी घटना से पुलिस, दुकानदार, आमजन और जनप्रतिनिधि भी चिंतित हैं। सुबह ही संयुक्त व्यापार महासंगठन के अध्यक्ष मुकेश जैन, सचिव हरीश अग्रवाल, संरक्षक धर्मदास मिहानी, कैलाश नवलानी और नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे भी पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। संयुक्त व्यापार महासंघ के दीपक हरिनारायण अग्रवाल और सन्नी चेलानी भी व्यापारियों से मिले। श्री अग्रवाल ने एसपी से भी बातचीत की।
सीसीटीवी कैमरे लगाने तैयारी है
मौके पर पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने मौका ए वारदात का निरीक्षण कर मीडिया से बातचीत में कहा कि नगर पालिका परिषद में कैमरे लगाने का प्रस्ताव पारित है। हमें उच्च गुणवत्ता के कैमरे लगाने हैं, जिसमें रात में भी स्पष्ट चीजें दिखें। हमें पुलिस विभाग से स्पेशिफिकेशन नहीं मिला है। इसके बाद टेंडर जारी किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगरपालिका कैमरे लगा कर देगी जिसका संचालन पुलिस को अपने कंट्रोल रूम से करना है।
इस तरह का है हुलिया
सीसीटीवी कैमरे में कैद चोरी की हल्की दाढ़ी है, ठंड से बचाव के लिए कैप वाली जर्सी पहने हुए था। दो चोर बताए जा रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे में चोरी कैद हो गया है। दुकानदारों के अनुसार एक चोर बाहर खड़ा रहता है और दूसरा शटर के कुंदे काटकर दुकान के भीतर घुसता है, ऐसा कैमरे में दिखा है। हालांकि पुलिस अभी आरोपी की तलाश में है, आरोपी एक है या दो, एक भी पकड़ में आये तो सारी चीजें सामने आ जाएंगी।
इनका कहना है…
पुलिस ने डॉग स्कायड भी लगाया है, कॉम्प्लेक्स में एक ही सीसीटीवी कैमरा चालू था वह भी उच्च गुणवत्ता का नहीं है, ब्लेक एंड वाइट कैमरा से तस्वीर धुंधली नजर आ रही हंै।
महेन्द्र सिंह चौहान, एसडीओपी
पांच दुकानों के ताले तोड़े हैं, हमने निरीक्षण किया है, शटर के कुंदे तोड़े हैं ताले नहीं। घटना करने वाला लगभग पहचान में आ गया है, जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
रामस्नेह चौहान, टीआई