इटारसी। सराफा बाजार (Bullion Bazar) में अजय कृषि भंडार (Ajay Krishi Bhandar) की चोरी पकडऩे पुलिस (Police)ने पांच टीम बनायी है। आज एसपी डॉ. गुरुकरण सिंह (SP Dr. Gurukaran Singh) ने मौका-ए-वारदात का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस टीम को कुछ बिन्दुओं पर मार्गदर्शन दिया है। पुलिस ने पांच टीम तैयार की हैं।
सराफा बाजार में बंदरिया वाले फर्म की अजय कृषि भंडार में हुई चोरी की घटना में पुलिस मुस्तैदी से जुटी हुई है।
पुलिस ने इसे चुनौती के तौर पर लिया है। टीआई राम स्नेह चौहान (TI Ram Sneh Chauhan) स्वयं आसपास के सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) चेक कर रहे हैं। टीआई ने बताया कि कुछ क्लू मिल रहे हैं। आज सायबर टीम (Cyber Team), फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट (Finger Print Expert) भी आये थे। फिंगर प्रिंट स्पष्ट मिल गये हैं। इसके अलावा पांच टीम बनायी है, जो घटना के हर पहलू को जांच रही है। आज डॉग स्क्वायड (Dog Squad) भी बुलायी थी, लेकिन घटना स्थल पर सुबह से ज्यादा लोगों की आवाजाही के कारण डॉग से विशेष मदद नहीं मिल सकी है। टीआई रामस्नेह चौहान ने बताया कि बहुत जल्द मामले के आरोपी हाथ आ जाएंगे।