नयायार्ड रोड पुलिया निर्माण के कारण 6 दिन रहेगा बंद, रास्ता बदलकर इटारसी आएं

नयायार्ड रोड पुलिया निर्माण के कारण 6 दिन रहेगा बंद, रास्ता बदलकर इटारसी आएं

इटारसी। नयायार्ड रोड (Newyard Road) पर राज टॉकीज (Raj Talkies) के पास पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण यहां पर नगर पालिका द्वारा पुलिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निर्माण कार्य के साथ ही पुलिया का चौड़ीकरण भी होगा। इस कारण यह रोड 6 दिन के 22 जून से 27 जून तक बंद रहेगा।

नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Choure) ने पुलिया निर्माण का निरीक्षण कर ठेकेदार को दिशा निर्देश दिए। नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने बड़े वाहन चालकों से कहा है कि वह इस रोड से इटारसी (Itarsi) में प्रवेश न करें। नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने बताया कि डोलरिया थाना में पत्र लिखकर पुलिस से निवेदन किया है कि डोलरिया से इटारसी की ओर बड़े वाहन प्रवेश बंद कराएं।

छोटे वाहन डोलरिया रोड (Dolariya Road) से श्री बूढ़ी माता मंदिर (Shri Budhi Mata Mandir) बायपास रोड के जरिए प्रवेश करें और अन्य छोटे वाहन मेहरागांव (Mehrgaon) से शहर में कर सकते हैं। इसी तरह वाहन चालक डोलरिया रोड से आते वक्त नाला मोहल्ला ग्वाल बाबा से बारह बंगला के रास्ते शहर में प्रवेश कर सकते हैं और बड़े वाहन ग्वाल बाबा से तरोंदा रोड होकर जुझारपुर के रास्ते इटारसी आ सकते हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: