12 जून को अगला टीकाकरण सत्र आयोजित होगा

Poonam Soni

होशंगाबाद। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नलिनी गौड ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार कोविड 19 टीकाकरण का अगला सत्र शनिवार 12 जून 2021 को आयोजित किया जाएगा। जिले में साथ ही सोमवार 09 जून को 5530 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश कौशल (Health Officer Dr. Dinesh Kaushal) ने बताया कि 09 जून को जिले की 30 संस्थाओं में कोविड टीकाकरण का कार्य सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया। कोविड 19 टीकाकरण का तीसरा चरण के तहत 18 वर्ष उम्र से अधिक 5530 नागरिकों का कोविड टीकाकरण किया गया। जिनमें होशंगाबाद में 1178, बाबई में 509, डोलरिया में 350 , इटारसी में 821, सिवनी मालवा में 693, पिपरिया में547 ,सोहागपुर में 496 , केसला में 542 एवं बनखेड़ी में 394 हितग्राहीयो को कोविड का टीका लगाया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!