राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में शामिल होंगी निधि तिवारी

राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में शामिल होंगी निधि तिवारी

इटारसी। भरतपुर राजस्थान की 42वी सीनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप (Senior National Softball Championship) में इंदौर में आठ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। इस शिविर में मध्यप्रदेश के पुरूष व महिला टीमों ने भाग लिया। जिसमें इटारसी की निधि तिवारी ने भी हिस्सा लिया। शिविर में शामिल होने के लिए शुक्रवार को इंदौर से भरतपुर के लिए रवाना हुई, आलोक चौधरी अम्पायर की भूमिका निभाएगें। इस अवसर पर निधि एवं सभी खिलाड़ियों को विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा (MP Swimming Association President Piyush Sharma), जगदीश मालवीय, जय किशोर चौधरी, जिला सॉफ्टबॉल सचिव अश्वनी मालवीय, अंर्तराष्ट्रीय कोच जॉय जैकब, श्वेता रैकवार एवं खेल प्रेमियों को शुभकामनाएं दी।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!