प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने सिंधु सेवा समिति की भूमिका अग्रणी: शर्मा

इटारसी। सामाजिक प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में सिंधु सेवा समिति पूर्व पार्षद धर्मदास मिहानी (Sindhu Seva Samiti Former Councilor Dharmadas Mihani) के नेतृत्व में बेहतर कार्य कर रही है, जिसका लाभ समाज के साथ ही शहर की समस्त खेल प्रतिभाओं को प्राप्त होगा। उक्त उद्गार पूर्व विधायक पं. गिरजाशंकर शर्मा (Former MLA Pt. Girjashankar Sharma) ने फ्रेंड्स स्कूल मैदान पर आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के तृतीय दिवस में व्यक्त किए।
पूज्य पंचायत सिंधी समाज के तत्वावधान में सिंधु सेवा समिति द्वारा आयोजित सेवन ए साइड क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए शर्मा ने कहा कि पूर्व पार्षद धर्मदास मिहानी ने समाज के अध्यक्ष रहते हुए सामाजिक विकास की दिशा में भी बेहतर कार्य किए हैं और सिंधु सेवा समिति के माध्यम से पीडि़त मानवता की सेवा के साथ ही खेल प्रतिभाओं को आगे बढऩे का भी बेहतर मंच प्रदान कर रहे हैं।
इस अवसर पर गुरुसिंघ सभा के अध्यक्ष जसबीर सिंह छाबड़ा (Chairman Jasbir Singh Chhabra), अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अशोक शर्मा (Former President of Advocates Association Ashok Sharma), सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष जितेंद्र ओझा, पूज्य पंचायत सिंधी समाज अध्यक्ष अशोक लालवानी, पूर्व नपाध्यक्ष नीलम गांधी (Neelam Gandhi) एवं जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष माधवी मिश्रा (District Women’s Congress President Madhavi Mishra) भी अतिथि के रूप में मौजूद थी। सभी अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति की ओर से किया गया।
समिति के प्रवक्ता सागर वलेचानी ने बताया कि तीसरे दिन भी पांच मैच खेले गए। जिसमें एक मैच ऐसा था जिसमें कमेटी की टीम खेल रही थी। इसमें पूज्य पंचायत के उपाध्यक्ष कैलाश नवलानी ने बेहतर बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में सात चौके लगाए। चूंकि उक्त ओवर में एक गेंद वाइड थी उसे भी श्री नवलानी ने सीमा रेखा के बाहर पहुंचाकर छह गेंद पर सात चौके की रोमांचित पारी खेली। अन्य टीमों ने भी अपना अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अतिथियों का जोरदार खेल मनोरंजन किया। सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन सिंधु सेवा समिति अध्यक्ष धर्मदास मिहानी ने व्यक्त किया।