मध्यप्रदेश के इन जिलों में नाइट कर्फ्यू

मध्यप्रदेश के इन जिलों में नाइट कर्फ्यू

कोरोना ने बढ़ाई चिंता बढ़ते कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक में बड़ा फैसला…।

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना का संक्रमण एक बार फिर बढ़ रहा है। मंगलवार को आई ताजा रिपोर्ट ने फिर सभी को चिंता में डाल दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj singh Chouhan) ने मंगलवार को दोपहर में अधिकारियों के साथ बैठक में इंदौर और भोपाल जिलों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने की घोषणा कर दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक में भोपाल और इंदौर में बुधवार से नाइट कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिए। वहीं आठ शहरों जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगौन में रात्रि 10 बजे से बाजार बंद करने के भी निर्देश दिए। गौरतलब है कि लगातार संक्रमण बढ़ने के पीछे प्रदेश की जनता जिम्मेदार है, जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं और मास्क को भी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार ने एक बार फिर प्रदेश को चिंता में डाल दिया है। कोविड-19 ने इस साल लंबी छलांग लगाई है। एक ही दिन में 44 जिलों में 817 संक्रमित मिले हैं। यह अपने आप में नया रिकॉर्ड भी है। इसी प्रकार में शुरुआत से लेकर अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 70 हजार 208 हो गई है। मंगलवार की स्थिति में प्रदेश में 5 हजार 286 एक्टिव केस हैं। अब तक 3891 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है। हालांकि राहत वाली बात भी यह है कि कुल संक्रमितों में से 2 लाख 61 हजार 31 लोग ठीक हो चुके हैं।

फिर पाबंदियों की तरफ बढ़ रहे हम पिछले कुछ दिनों से पाबंदियां हटने के बाद ज्यादातर लोग बेफिक्र होकर घूमने लगे हैं। न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और न ही मास्क लगाने में लोग कोई दिलचस्पी ले रहे हैं। इस कारण संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। प्रशासन को सख्ती की राह पर चलना पड़ रहा है।

 

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!