रात का पारा सामान्य से नीचे, सुबह से सता रही सर्द हवा

Post by: Aakash Katare

: मदन शर्मा –

नर्मदापुरम। जिले में कड़कड़ाती सर्दी का दौर जारी है उत्तर के मैदानी क्षेत्रों से आने वाली सर्द हवा ने एक बार फिर नर्मदापुरम में रात के पारे में गिरावट लाई और न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंचकर 8.7 दर्ज हुआ जिसमें पिछले 24 घंटों में 1.3 डिग्री की गिरावट आई।

एक ओर रात का पारा सामान्य से नीचे दर्ज हो रहा हैं वहीं दूसरी ओर बुधवार सुबह से चली सर्द हवा की तेज गति ने कंपकंपाने वाली ठंड से जिले को जकड़ लिया। शीतलहर ऐसा कहर ढा रही हैं की लोग कड़ाके की ठंड में कांप गए। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में शीतलहर इसी तरह चलती रहेगी।

शीतलहर ने ठिठुराया

मकर संक्रांति से फिर शुरू हुई सर्दी ने बुधवार सुबह से अपना असर दिखाया। सुबह से कड़ाके की ठंड पड़ी ओर तेज बर्फ़ीली हवा ने सूरज की तपिश भी कम कर दी हैं। दिन में लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।

पचमढ़ी में गिरा 3.4 डिग्री रात का पारा

हिल स्टेशन पचमढ़ी में सर्दी कहर ढा रही है बीती रात पचमढ़ी के न्यूनतम तापमान में 3.4 डिग्री की गिरावट आई ओर पारा 4 डिग्री सेल्सियस पर जा ठहरा। इसके साथ ही मैदानी इलाकों से पहाड़ी इलाकों तक सर्द हवा के साथ सर्दी सितम ढा रही हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!