दो दिन किसान मंडी में नहीं लाएं अपनी उपज

दो दिन किसान मंडी में नहीं लाएं अपनी उपज

इटारसी। बुधवार 13 जनवरी और गुरुवार 14 जनवरी को किसान कृषि उपज मंडी (Krasi Upaj Mandi) में अपनी उपज बेचने नहीं लेकर आएं, अन्यथा परेशान होकर वापस जाना पड़ेगा। इन दो दिन में किसानों से कोई भी अनाज नहीं खरीदा जाएगा। व्यापारियों ने दो दिन खरीद नहीं करने संबंधी पत्र मंडी सचिव को सौंपा है। इटारसी ग्रेन मर्चेन्ट्स एसोसिएशन (Itarsi Grain Merchants Association), हम्माल, प्रतिनिधि और तुलावटी संघ से चर्चा के बाद सचिव उमेश बसेडिय़ा शर्मा ने पत्र जारी करके कहा कि 13 जनवरी बुधवार को अमावस्या का अवकाश और 14 जनवरी को मकर संक्रांति का अवकाश होने के कारण दोनों दिनों में मंडी परिसर में नीलामी कार्य बंद रहेगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!