निनाद सिंगर्स ने हास्य सम्राट केके नायकर से की मुलाकात

Post by: Rohit Nage

इटारसी। झारसुगड़ा में एक स्टेज कार्यक्रम में जाने से पूर्व कॉमेडी जगत के प्रसिद्ध कलाकार जबलपुर निवासी केके नायकर अपने पारिवारिक मित्र अमिताभ बैस के यहां रुके।

वापसी के समय उनके स्वागत के लिये इटारसी शहर के गायक समूह निनाद सिंगर्स ने उनसे अनौपचारिक भेंट की। दादा नायकर ने सभी वरिष्ठ निनाद सिंगर्स को अगस्त व अक्टूबर में होने वाले किशोर दा के कार्यक्रमों के लिये शुभकामनायें दी।

इस अवसर पर निनाद सिंगर्स के अध्यक्ष आलोक गिरोटिया, उपाध्यक्ष अतुल शुक्ला, सचिव अमिताभ बैस, कोषाध्यक्ष प्रदीप बैस, सदस्य संजय दीवान, मनु बैस उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!