इटारसी। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज शाम मुस्कान संस्था के बच्चों के लिये शहर की संगीत संस्था “निनाद सिंगर्स” के गायक कलाकारों ने देशभक्ति गीतों का संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया।
निनाद सिंगर्स के आलोक गिरोटिया व अमिताभ बैस ने बताया कि 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर में परिवार से दूर बच्चों का लालन पालन कर रही संस्था मुस्कान के बच्चों के बीच देशभक्ति के गीतों के आयोजन का फैसला किया ताकि इन बच्चों में भी देश के प्रति जज़्बे का प्रसार हो सके। इस फैसले का मुस्कान संस्था के संचालक समाजसेवी मनीष ठाकुर ने स्वागत किया और मुस्कान के बच्चों व स्टाॅफ के साथ देशभक्ति से औतप्रोत गीतों का लुत्फ उठाया।
इस अवसर पर निनाद सिंगर्स अमिताभ बैस,अतुल शुक्ला,प्रदीप बैस,शशांक बैसाखिया,अभिमन्यु, मुस्कान संस्था के संचालक समाजसेवी मनीष ठाकुर व वार्ड 14 की पार्षद अमृता ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थीं।