इटारसी। देश के सुप्रसिद्ध हरफनमौला पाश्र्व गायक किशोर कुमार (Kishore Kumar) का जन्मदिवस निनाद सिंगर्स (Ninad Singers) ने हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर किशोर दा के पोट्रेट के समक्ष उपस्थित मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Choure), सर्वब्राह्मण समाज के अध्यक्ष जितेन्द्र ओझा (Jitendra Ojha), वरिष्ठ पत्रकार शिव भारद्वाज (Shiv Bhardwaj) व शैलेष जैन (Shailesh Jain) व समस्त निनाद सिंगर्स उपस्थित थे।
केक काटने के बाद शुरू हुआ किशोर साहब के गीतों का दौर देर रात तक चला जिसमें शहर के वरिष्ठ गायक जितेन्द्र ओझा, आलोक गिरोटिया, अमिताभ बैस, अतुल शुक्ला, शशांक बैसाखिया, प्रदीप बैस, अजय राज, संजय दीवान, मनोज जाट, अभिमन्यु बैस, चंदन बंसल, मिंटु गांधी, विशाल पांडे ने दो राउंड्स में एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी।