निनाद सिंगर्स ने गाये कुमार सानु के सुपरहिट तराने

Post by: Aakash Katare

इटारसी। रविवार को आशानिकेतन हाल नौवीं लाइन में देश के मशहूर प्लेबैकसिंगर कुमार सानु को गुनगुनाने शहर के प्रतिष्ठित संगीत समूह “निनाद सिंगर्स” ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम के शुरूआत में निनाद सिंगर्स के वरिष्ठ सदस्य आलोक गिरोटिया ने कार्यक्रम के टाइटल सांग अब तेरे बिन जी लेंगे हम… से गीतों की शुरूआत की।

तत्पश्चात सुपरहिट गीतों की श्रंखला को अमिताभ बैस, अतुल शुक्ला, संजय दीवान, शशांक जैन, प्रदीप बैस, दीपक सोनी, अभिमन्यु बैस, अजय राज, मनोज जाट, विशाल पाण्डेय, सुखमीत सोखी ने देर रात तक जारी रखा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शैलेष जैन व विशेष अतिथि मो. अकरम, कमल शुक्ला, विवेक पांडे, ब्रजेश गुप्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!