नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ 6 एवं 7 मार्च को

इटारसी। अखिल विश्व गायत्री परिवार (Gayatri Parivar)शांतिकुंज हरिद्वार (Shantikunj Haridwar)के तत्वावधान में पिंकसिटी (PinkCity)पुरानी इटारसी (Old Itarsi)में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ (Nine Kundiyya)का आयोजन 6 और 7 मार्च को होगा।
पहले दिन 6 मार्च को कलश यात्रा एवं दीपयज्ञ शाम 4 बजे से होगा। 7 मार्च को देवपूजन, गायत्री महायज्ञ (Gayatri Mahayagya) एवं पूर्णाहुति सुबह 8:30 से दोपहर 12 बजे तक होगी। इस आोजन में गायत्री मंत्र दीक्षा, यज्ञोपवीत, पुंसवन, नामकरण, अन्न प्रासन, विद्यारंभ आदि संस्कार भी किये जाएंगे।
CATEGORIES Narmadanchal