विद्युत लोको शेड इटारसी में बनाया निसर्ग ऐप

Post by: Rohit Nage

Updated on:

– पौधरोपण का फोटो अपलोड कर प्राप्त कर सकते हैं प्रशस्ति पत्र
इटारसी। भोपाल मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय (Bhopal Divisional Railway Manager Saurabh Bandopadhyay) के मार्गदर्शन में रेल प्रशासन (Railway Administration) नित नए नवाचार (Innovation) कर रहा है। इसी कड़ी में विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर मंडल के रेल कर्मियों को पौधरोपण के लिए प्रोत्साहित करने एवं अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के प्रति जागरूकता लाने हेतु विद्युत लोको शेड इटारसी (Electric Loco Shed Itarsi) ने ‘निसर्ग’ ऐप (‘Nisarga’ App) विकसित किया है। इस ऐप की सहायता से मंडल के सभी कर्मचारी उनके द्वारा किये गए वृक्षारोपण की फोटो (Photo) सर्वर (Server) पर अपलोड (Upload) करके अपना डिजीटल प्रशस्ति पत्र (Digital Citation) ‘निसर्ग’ ऐप के माध्यम से डाउन लोड (Down load) कर सकेंगे। इस ऐप में भोपाल मंडल के लगभग 15,000 कर्मचारियों का विवरण फीड किया है ताकि कर्मचारी इस एप का उपयोग कर सकें। अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा किए पौधरोपण की जानकारी संबंधित विभाग के शाखा अधिकारी इस एप्प के माध्यम प्राप्त कर सकते हैं।
विदित हो कि पेड़ पौधे हमारे लिए प्रकृति का दिया हुआ एक उपहार हैं। कोविड काल में कोरोना वायरस (Corona Virus) नें जब हम सभी की सांसों और प्राणों पर हमला किया तब अस्पताल (Hospital) में मिलने वाली कृत्रिम ऑक्सीजन खरीदने की आवश्यकता पड़ गई थी और हमें प्रकृति से मिलने वाली ऑक्सीजन (Oxygen) की कीमत का पता चला। इसी प्राकृतिक आपदा को ध्यान में रखते हुए भोपाल मंडल द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि सभी कर्मचारी कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाएं, जिससे ऑक्सीजन की कमी न रहे और आने वाली पीढिय़ों को प्रकृति की तरफ से मुफ्त में मिलने वाली जीवन रक्षक ऑक्सीजन मिल सके।

Leave a Comment

error: Content is protected !!