सिवनी मालवा। फाग उत्सव के उपलक्ष्य में श्याम बाबा के भव्य कीर्तन का आयोजनआज 4 मार्च, मंगलवार को बानापुरा में किया जाएगा। सुबह 11:30 बजे निशान यात्रा राधावल्लभ मंदिर से प्रारंभ होगी। जगह-जगह श्याम प्रेमियों ने स्वागत का कार्यक्रम रखा है यात्रा को मनमोहक बनाने के लिए सबसे पहले घोड़े, बैंड, 11 निशान उठाने वाले श्याम भगत, भजन गाड़ी, पुरुष वर्ग, ढोल, मोर नृत्य, महिलाएं और श्याम बाबा का रथ रहेगा। यात्रा में श्याम प्रेमी निशान उठाकर नाचते गाते हुए सिवनी मालवा से बानापुरा पहुंचेंगे।
निशान यात्रा
यह यात्रा लगभग 4 बजे तक देवांश मैरिज गार्डन पहुंचेगी जहां पर बाबा की प्रसादी वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा। शाम 7 बजे से श्याम बाबा की पूजन अर्चन के बाद कीर्तन का आयोजन रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होगा। देश की सुप्रसिद्ध भजन गायिका रजनी राजस्थानी श्याम बाबा को रिझाने जयपुर से सिवनी मालवा आएंगी। इंदौर से सुप्रसिद्ध भजन गायक सावन नागदा और सिवनी मालवा से सुप्रसिद्ध भजन गायक और श्याम प्रेमी बलराम रघुवंशी बाबा को रिझाने पहुंचेंगे।