निशान्त सरयाम नर्मदा रत्न 2023 बने, बेस्ट पोजर मिस्टर ज्वेल बने

निशान्त सरयाम नर्मदा रत्न 2023 बने, बेस्ट पोजर मिस्टर ज्वेल बने

राज्य शरीर सौष्ठव संस्था उज्जैन के तत्वावधान में हुई राज्यस्तरीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता
इटारसी।
शहर में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी और प्रतियोगिता देखने आने वाले दर्शक दोनों में खासा उत्साह देखा गया। बुधवार को पंडित भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम में राज्य शरीर सौष्ठव संस्था उज्जैन के तत्वावधान में जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन नर्मदापुरम द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में नर्मदापुरम, इटारसी, सिवनी मालवा, बनखेड़ी, सोहागपुर सहित जिले के अन्य क्षेत्रों के करीब 50 से अधिक प्रतिभागियों ने अपने अपने शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन किया, जिसे देखने के लिए आयोजन स्थल पर हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित हुए।

प्रतियोगिता में अतिथि के तौर पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, राज्य शरीर सौष्ठव संस्था उज्जैन के अध्यक्ष मुकेश जैन और वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार बावरिया मौजूद थे, जिन्होंने हनुमान जी के चित्र के समीप पूजा अर्चना कर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। आमंत्रित अतिथियों का स्वागत मास्टर ट्रेनर शैंकी चुटीले और ज्वेल ने किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि शहर में वर्षों बाद बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। युवा बॉडी बिल्डिंग की ओर अग्रसर व आकर्षित हैं, इस तरह के आयोजन एक अच्छी पहल है।

4 घंटे चली प्रतियोगिता में नर्मदा रत्न 2023 का खिताब नर्मदापुरम के निशांत सरयाम ने जीता। बेस्ट पोजर की ट्रॉफी मिस्टर ज्वेल के नाम हुई। मोस्ट मस्कुलर का किताब शुभम मालवीय और मोस्ट इंप्रूव्ड की ट्रॉफी अंकित यादव को उनके सौष्ठव शरीर प्रदर्शन के लिए प्रदान की गई। जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सचिव विजय दिवोलिया के निर्देशन में प्रतियोगिता संपन्न हुई। संचालन वरिष्ठ पत्रकार राहुल शरण ने किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!