नितिन अग्रवाल वैश्य महासम्मेलन के नगर अध्यक्ष मनोनीत

Post by: Rohit Nage

Nitin Aggarwal nominated city president of Vaishya Mahasammelan
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश जिला इकाई नर्मदापुरम की इटारसी तहसील इकाई के नगर अध्यक्ष पद पर नितिन संजय कुमार अग्रवाल, को नियुक्त किया गया है।

जिला अध्यक्ष संजय शिल्पी ने बताया कि हमारा उद्देश्य वैश्यों के हितों की रक्षा करना और उनमें सुरक्षा का भाव पैदा करना है। साथ ही समाजसेवा के साथ पीडि़त मानवता की सेवा करना भी है।

उन्होंने नवनियुक्त नगर अध्यक्ष अपनी शुभकामनाएं भी दीं और बताया कि जल्द ही वे नगर इकाई की घोषणा कर समाजसेवा की राह पर अग्रसर होंगे, ऐसा विश्वास है।

error: Content is protected !!