गलत वीडियो डालने वाले दवा विक्रेता पर कार्रवाई नहीं

गलत वीडियो डालने वाले दवा विक्रेता पर कार्रवाई नहीं

इटारसी। सुखतवा में वैक्सीन नहींं लगने से नाराज होकर आदिवासियों को बरगलाकर सोशल मीडिया पर गलत बयानबाजी कराने वाला वीडियो जारी करने वाले दवा व्यवसायी ने प्रशासन से अपने कृत्य को लेकर माफी मांगी है। एसडीएम (SDM) एमएस रघुवंशी (Ms Raghuvanshi) ने कहा कि दवा विक्रेता ने लिखित में माफी मांग कर आगे से ऐसी किसी प्रकार की हरकत ना करने का वादा किया है अतः उसके खिलाफ फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले 2 ग्रामीणों को यह बोलकर कि पैसे लेकर वेक्सीन लगाई जा रही है, उनका वीडियो बनाया था और उसे वायरल किया था। मामले में प्रशासन ने जांच के सच का पता चलने पर उक्त दवा व्यवसायी कृष्कान्त अग्रवाल (Krishnakant Agrawal) के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की तैयारी कर ली थी। प्रशासन के तेवर देख व्यवसायी ने एसडीएम कार्यालय में लिखित में माफीनामा प्रस्तुत कर क्षमायाचना की है।

 

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!