
संभाग में शीतलहर नहीं, लेकिन ठंडक रहेगी
इटारसी। नर्मदापुरम संभाग फिलहाल शीतलहर के प्रकोप से बचा रहेगा, लेकिन ठंडी हवाएं मौसम को ठंडा बनाये रखेंगी। मप्र के एक दर्जन से अधिक जिलों में दिन ठंडे रहेंगे तो आधा दर्जन से अधिक जिले हल्के, मध्यम और घने कोहरे की चपेट में रहेंगे।
चंबल संभाग के जिलों में तथा दतिया, अशोकनगर, शिवपुरी, रायसेन, विदिशा, निवारी, मंदसौर, रतलाम, सागर, छतरपुर, शहडोल, दमोह, पन्ना व कटनी जिलों में कहीं-कहीं शीतल दिन रहने की संभावना है तो ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों के साथ शहडोल, सतना, कटनी, दतिया, ग्वालियर और शिवपुरी में हल्के से मध्यम कोहरा तथा कहीं-कहीं घना कोहरा हो सकता है। 3 और 4 जनवरी से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।