– संचालक मण्डल की बैठक में जीडीए के अधिकारियों को दिए निर्देश
ग्वालियर, 20 सितंबर (हि.स.)। जिन हितग्राहियों ने जीडीए (ग्वालियर विकास प्राधिकरण) द्वारा विकसित कॉलोनियों में प्लॉट, डुप्लेक्स या फ्लेट खरीदे हैं, उनके नामांतरण में देरी न हो। साथ ही हितग्राहियों की जीडीए से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान तत्परता से किया जाए। यह निर्देश संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने शुक्रवार को जीडीए के संचालक मण्डल की बैठक में के सीईओ सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए।
संभाग आयुक्त खत्री ने निर्देश दिए कि संचालक मण्डल द्वारा जिन समितियों के प्रकरणों के निराकरण पर रोक नहीं लगाई गई है, उनसे संबंधित कार्य शिविर लगाकर तत्परता से किए जाएँ। उन्होंने अन्य विभागों के समन्वय व तकनीकी सहयोग से जीडीए में डिपोजिट कार्य करने के लिये भी कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि जीडीए के सभी अधिकारी-कर्मचारी गंभीरता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। साथ ही जीडीए की कॉलोनियों से संबंधित आम जनता की समस्याओं का निराकरण भी संवेदनशीलता के साथ किया जाए।
यहाँ संभाग आयुक्त कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को आयोजित बैठक में कलेक्टर रुचिका चौहान, नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव, वन मण्डलाधिकारी अंकित पाण्डेय व जीडीए के सीईओ नरोत्तम भार्गव सहित संचालक मण्डल के अन्य सदस्यगण मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर