नर्मदापुरम। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के उपरांत 08 अप्रैल सोमवार को नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो गयी और किसी भी अभ्यर्थी ने चुनाव से नाम वापस नहीं लिया है। संवीक्षा के बाद 12 अभ्यर्थी मैदान में थे और नाम वापसी की तिथि निकल जाने के बाद भी 12 ही प्रत्याशी मैदान में हैं। ये सभी 26 अप्रैल को होने वाले द्वितीय चरण के लोकसभा निर्वाचन 2024 में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद से चुनाव लड़ेंगे।
अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित
कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में चुनाव चिन्ह आवंटित करने की प्रक्रिया में सामान्य प्रेक्षक प्रतीम बी यशवंत एवं व्यय प्रेक्षक मीना कुमारी मीना की उपस्थिति में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद से चुनाव लडऩे वाले समस्त अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये हैं। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य राजनीतिक दल में से भारतीय जनता पार्टी से अभ्यर्थी दर्शन सिंह चौधरी को कमल का निशान आवंटित किया है। इसी प्रकार बहुजन समाज पार्टी के राम गोविंद बरुआ को हाथी का निशान, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी संजय शर्मा उर्फ संजू भैया को हाथ का निशान आवंटित किया है।
पंजीकृत राजनीतिक दल राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त एवं राज्य के राजनीतिक दलों को छोड़कर भारतीय युवा जन एकता पार्टी के अभ्यर्थी पंडित दिव्येन्द्र बृजमोहन दुबे को हीरा, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के माखन सिंह लोधी को बांसुरी, अन्य निर्दलीय अभ्यर्थियों में ज्योति सुरेश झारिया को आरी, पत्रकार तिलक जाटव को केतली, पंडित बृजेश खेमरिया को एयर कंडीशनर, मुकेश यादव को ब्लैक बोर्ड, युवराज गव्हाड़े को अलमारी, राकेश राम प्रसाद रिकी को गन्ना किसान, एवं सरजेराव सहारे को चारपाई का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।