---Advertisement---

बिना ऑनलाइन पंजीयन कोई खिलाड़ी प्रतियोगिता में नहीं खेल सकेगा

By
On:
Follow Us
  • नहीं भटकना पड़ेगा काउंटर साइन के लिए संकुल विद्यालय में
  • शालेय प्रतियोगिता के खिलाडिय़ों का पंजीयन होगा ऑनलाइन

इटारसी। लोक शिक्षा संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल (Directorate of Public Education Madhya Pradesh Bhopal) ने खिलाडिय़ों के परेशान होने की स्थिति को देखकर 67 वी राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता (67th State Level School Competition) के लिए विद्यालय के छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन पंजीयन (Online Registration) हेतु एक वेबसाइट लांच कर दी है। वेबसाइट में विद्यालय का खिलाड़ी अपनी इच्छानुसार, ऑनलाइन पंजीयन कर सकता है।

जिला शिक्षा अधिकारी एसपीएस विसेन (SPS Visen) ने खेल शाखा को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यह जानकारी हर विद्यालय तक पहुंचना एवं हर विद्यालय के छात्रों तक पहुंचाना अनिवार्य है। जिला खेल अधिकारी वंदना रघुवंशी (Vandana Raghuvanshi) ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में खिलाडिय़ों को कई मुसीबतों से निजात मिलेगी। जैसे 5-5 पात्रता प्रमाण पत्र भरना, संकुल के हस्ताक्षर करने के लिए घंटों संकुल प्राचार्य के कार्यालय के सामने खड़े रहना, अपने दस्तावेजों की फोटो कॉपी करना, फोटोग्राफर के पास तत्काल फोटो देने के लिए लाइन में खड़े रहना जैसी समस्याओं से निजात मिल जाएगी।

रघुवंशी ने बताया कि एक खिलाड़ी पंजीयन के समय 3 खेलों का चयन कर सकता है। उसे केवल एक फोटो और जन्म का प्रमाण पत्र या 10 वी की अंक सूची लेकर अपने विद्यालय के खेल शिक्षक या प्राचार्य, खेल प्रभारी से मिलना होगा। विद्यालय ऑनलाइन केवल अपने शाला के छात्र-छात्राओं के खेलों का पंजीयन कर सकेगा, जिसके लिए उसे 30 रुपए की शुल्क जमा करनी होगी, जो विद्यालय द्वारा जमा की जाएगी। छात्र पर किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त भार नहीं दिया जाएगा। इसके लिए 13 अगस्त अंतिम तिथि निश्चित की गई है। जो भी खेलने वाले बच्चे हैं वे 13 अगस्त के पूर्व अपना पंजीयन अनिवार्य रूप से कर लेें, पंजीयन के अभाव में विद्यालय का खिलाड़ी विकासखंड स्तर की प्रतियोगिताओं में भी भाग नहीं ले पाएगा।

अगर किसी को पंजीयन से संबंधित कोई तकनीकी समस्या आती है तो वे अश्वनी मालवीय के मोबाइल नंबर 9827 225963 एवं वंदना रघुवंशी जिला खेल अधिकारी के मोबाइल नंबर 7000 690310 संपर्क करेंगे, जिसका निदान तत्काल करने का प्रयास किया जाएगा पंजीयन के लिए लिंक  https://dpisports.deptapp.in/#  पर विद्यालय के डाइस कोड से पंजीयन किया जा सकेगा। ऑनलाइन तकनीकी प्रभारी अश्वनी मालवीय ( Ashwani Malviya) ने बताया कि जिन विद्यालयों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, उनका रजिस्ट्रेशन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा ही किया जाएगा, इसके लिए उन्हें एक पत्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को देना होगा, जिसमें उनके विद्यालय समस्त जानकारी उपलब्ध कराएंगे, ऐसे सीबीएसई स्कूल जो स्कूल शिक्षा विभाग की प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से क्रीड़ा अंशदान राशि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय नर्मदापुरम, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम संभाग नर्मदापुरम एवं लोक शिक्षण संचनालय की निश्चित निर्धारित क्रीड़ा अनुदान राशि जमा करने के उपरांत ही खिलाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!