अगले कुछ दिनों तक बारिश नहीं, तापमान में होगी बढ़ोतरी

Post by: Rohit Nage

Heavy rain warning in many places of Madhya Pradesh in the next 24 hours

इटारसी। धूप, उमस और गर्मी से अभी जल्द राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग (weather department) के अनुसार अगले चार से पांच दिन बारिश की कोई उम्मीद नहीं है, अलबत्ता स्थानीय स्तर पर कम दबाव का क्षेत्र बनने से कहीं-कहीं बूंदाबांदी या रिमझिम हो सकती है।

मौसम विभाग मध्यप्रदेश (Meteorological Department Madhya Pradesh) के आज दोपहर के बुलेटिन (Bulletin) में जिक्र किया है कि आगामी दिनों में पश्चिमी मध्यप्रदेश (Western Madhya Pradesh) में तापमान में कहीं-कहीं बढ़ोतरी दर्ज होगी। बैतूल (Betul), बड़वानी (Barwani), अलीराजपुर (Alirajpur), झाबुआ (Jhabua), धार (Dhar), सीधी (Sidhi), सिंगरौली (Singrauli), रीवा (Rewa), अनुपपुर (Anuppur), शहडोल (Shahdol), डिंडोरी (Dindori), मंडला (Mandla), बालाघाट (Balaghat) जिलों में कुछ स्थानों पर, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, सतना, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना, दमोह और सागर जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!