इटारसी। वर्तमान में बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में कम दबाव का क्षेत्र बनने से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में रुक-रुक कर वर्षा हो रही है। मौसम विशेषज्ञों (Meteorologists) के अनुसार, भोपाल (Bhopal), रायसेन (Raisen), सीहोर (Sehore) और अन्य जिलों में भारी वर्षा की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार वर्तमान में उत्तरी बंगाल की खाड़ी एवं उससे लगे गांगेय क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। मानसून द्रोणिका श्रीगंगानगर (Sriganganagar), रोहतक ( Rohtak), दिल्ली (Delhi), आगरा (Agra), सीधी (Sidhi), डाल्टनगंज (Daltonganj), आसनसोल (Asansol) से होते हुए बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र तक जा रही है।
मौसम विभाग (Meteorological Department) के दोपहर में जारी बुलेटिन के अनुसार रायसेन (Raisen) और नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) में अगले 24 घंटों में बहुत अधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। सीहोर, राजगढ़, बुरहानपुर, श्योपुरकलॉ, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्ना में बहुत भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट है, और अगले पांच दिन तक मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है।
इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक भोपाल, विदिशा, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में अगले पांच दिन तक मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है।