इटारसी। नेशनल हाईवे (National highway) किनारे बसे ब्लॉक मुख्यालय केसला में इस ठंड (Cold) के दिनों में गंभीर पेयजल संकट है। लोगों को निस्तार का तो दूर पीने तक को पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। यह स्थिति विगत छह महीने से है। लगातार सूचना के बावजूद जब समस्या बढ़ गयी तो ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन जनपद पंचायत सीईओ को सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि विगत छह माह से हालात खराब हैं। पहले दो से तीन दिन में नलों में पानी आता था, अब पंद्रह से बीस दिन में दो बार ही नलों में पानी आया है। ऐसे में लोग परेशान हैं। ग्राम सरपंच और सचिा को शिकायत की, लेकिन समस्या का निदान नहीं हुआ। 181 पर भी शिकायत कर चुके हैं। लेकिन, कोई समाधान नहीं हुआ। आज ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सीईओ को सौंपा है। ज्ञापन में यह भी कहा है कि एक तो ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा, ऊपर से जलकर ज्यादा वसूला जा रहा है। सचिव अपना फोन बंद रखते हैं और सरपंच कॉल रिसीव नहीं करते हैं। जब ठंड के मौसम में ये हाल हैं तो गर्मी में क्या स्थिति होगी, यह सोचकर ग्रामीण चिंतित हैं। हालांकि सीईओ से ग्रामीणों को दो से तीन दिन में समस्या के निदान का आश्वासन मिला है।