इटारसी। भारतीय जनता पार्टी झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक, नगर पालिका परिषद होशंगाबाद के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने नोबल फाउंडेशन के अध्यक्ष लार्स हेकनबर्ग को पत्र लिखकर बांग्लादेश सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस से नोबले शांति पुरस्कार वापस लेने की मांग की है।
श्री खंडेलवाल ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू लोगों के साथ चल रही अमानवीय घटनाओं, लूटमार, बलात्कार, हत्याओं के चलते वहां के प्रधानमंत्री मोहम्मद युनुस को 2006 में दिया गया नोबेल शांति पुरस्कार वापस लिया जाना चाहिए।
पत्र में लिखा जिस देश के मुखिया के नेतत्व के दौरान हजारों लोगों पर अमानवीय अत्याचार हो रहे उसको शांति पुरस्कार रखने कोई औचित्य नहीं है,अत: इन्हें दिया गया नोबेल शांति पुरस्कार तत्काल वापस लिया जाए। यह पत्र उन्हें ईमेल भी किया है।