बाढ़ नियंत्रण कक्ष में नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

बाढ़ नियंत्रण कक्ष में नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

होशंगाबाद। जिले में अतिवृष्टि से निर्मित बाढ़ स्थिति के दृष्टिगत राहत एवं बचाव कार्य हेतु सूचना संपर्क के लिए जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में अनुविभागवार नोडल/सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। अनुविभाग सोहागपुर के लिये नोडल अधिकारी अतुल पाठक मों.नं. 9340771945 एवं सहायक नोडल अधिकारी अंकित शर्मा 9098386966 नियुक्त किये गये हैं। इसी तरह से अनुविभाग पिपरिया के लिए नोडल अधिकारी विशाल सक्सेना मों.नं. 9826678665 एवं सहायक नोडल अधिकारी मनोज यादव 9479958112, अनुविभाग सिवनीमालवा के लिए नोडल अधिकारी दुर्गेश सोलंकी मों.नं. 9977262711 एवं सहायक नोडल अधिकारी कंचा दुबे 8234949606, अनुविभाग होशंगाबाद के लिए नोडल अधिकारी नरेन्द्र राजपूत मों.नं. 9827247478 एवं सहायक नोडल अधिकारी हरवीर गौर 9907695575 एवं अनुविभाग इटारसी के लिए नोडल अधिकारी जयंत यादव मों.नं. 9039841563 / 9009758165 एवं सहायक नोडल अधिकारी अशोक झारिया 7869393027 को नियुक्त किया है।
कलेक्टर श्री सिंह ने आमजन से आग्रह किया है कि वे अपने अनुविभाग में बाढ़ संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या/जानकारी के लिए नोडल / सहायक नोडल अधिकारी से संपर्क करे ताकि उन्हें तत्काल राहत/जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!