नर्मदापुरम। जिले के निवासी नोएल सी. चेरीयन का चयन 2025 विंटर एशियन गेम्स के लिए आईस स्केटिंग में हुआ है। यह खेल महोत्सव हारबिन, चीन में आयोजित किया जाएगा। नोएल के चयन से न केवल जिले बल्कि पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है। यह उनका कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है।
नोएल सी. चेरीयन ने आईस स्केटिंग में अपनी विशेष पहचान बनाई है और इस खेल में उनके चयन ने उन्हें एशियाई मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया है। हारबिन, चीन में आयोजित होने वाले इस प्रतिष्ठित खेल आयोजन में नोएल अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे और अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन करेंगे।
उनके इस चयन से जिले के युवा खिलाडिय़ों के लिए प्रेरणा मिलती है कि कठिन मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। कलेक्टर सोनिया मीना ने नोएल को उनकी इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी, और उनकी सफलता की कामना की है।