गैर भाजपा सरकारें केवल वोटबैंक की राजनीति करती थीं : नारोलिया

Post by: Poonam Soni

इटारसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने जब 2014 में पहली मर्तबा पदभार ग्रहण किया था, तो सभी वर्गों को समाहित करने की मंशा थी। अपनी इसी मंशा को उन्होंने एकबार फिर सभी वर्गों को अपने मंत्रिमंडल में स्थान देकर पूर्ण किया है। लेकिन, आज हम पिछड़ा वर्ग के 77 में से 27 सांसदों को मंत्रिमंडल में शामिल होने की खुशी बांटने यहां आपके साथ बैठे हैं। अब से पहले जितनी भी गैर भाजपा सरकारें हुईं, उन्होंने जातिगत आधार पर चुनाव लड़ा और जीतने के बाद उन जातियों को भी भुला दिया। वे केवल वोटबैंक (Votebank) की राजनीति करती रहीं। भाजपा ने ऐसा नहीं किया और समाज के सभी वर्ग को प्रतिनिधित्व दिया है।
यह बात मप्र महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया (State President Maya Narolia) ने यहां प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी (District President Jaikishore Choudhary), भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश मालवीय (Jagdish Malviya), जिला भाजपा उपाध्यक्ष कल्पेश अग्रवाल (District BJP Vice President Kalpesh Agrawal), पिछड़ा वर्ग जिला महामंत्री कुंवर सिंह यादव (Backward Classes District General Secretary Kunwar Singh Yadav) और राम सजीवन साध, पिपरिया के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजीव जैसवाल भी उपस्थित थे। संचालन होशंगाबाद से आये संगठन के कार्यालय मंत्री संजय रैकवार ने तथा आभार प्रदर्शन पिपरिया के पूर्व नपाध्यक्ष राजीव जैसवाल (Former Vice President Rajiv Jaiswal) ने किया।

मीडिया के सवालों के जवाब दिये
मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि जल्द ही महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा होगी। पार्टी की प्रदेश इकाई के बाद जिला इकाई की घोषणा हुई हैं, अब मोर्चा और प्रकोष्ठों की घोषणा जल्द होगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब भी कोई केन्द्रीय मंत्री प्रभारी बने तो वह पिछड़ा वर्ग से हो, यह बात आलाकमान तक भेजेंगे। सांसद उदयप्रताप सिंह को मंत्री नहीं बनाने के सवाल पर कहा, यह प्रधानमंत्री के अधिकार क्षेत्र की बात है, हमारा अधिकार क्षेत्र नहीं। एक अंतर्राष्ट्रीय सर्वे में नरेन्द्र मोदी को मीडिया की आवाज दबाने वाले दसवे प्रमुख नेताओं में रखा है, इस सवाल पर कहा, यह केवल कांग्रेस और कुछ तथाकथित लोगों द्वारा प्रधानमंत्री की छवि खराब करने का प्रयास है जनता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि अब भी बहुत अच्छी है। वर्तमान में मंत्रिमंडल विस्तार में पिछड़ा वर्ग या एससी, एसटी वर्ग को, महिलाओं को प्रमुखता देना कहीं आगामी चुनावों को देखते हुए तो नहीं? इस सवाल पर कहा कि यह केवल प्रक्रिया है। मंत्रिमंडल का विस्तार होना था जो किया गया है। इसका चुनावों से कोई लेना देना नहीं है। यह सवाल किया कि जब कांग्रेस के वक्त महंगाई बढ़ी थी तो महिला मोर्चा ने जोरशोर से विरोध किया था, आप अध्यक्ष हैं और महंगाई तो आज भी बढ़ रही है। इसके जवाब में श्रीमती नारोलिया ने कहा, बहुत जल्द बढ़ती कीमतों को काबू में किया जाएगा। कुछ चीजों के दाम कम भी हुए हैं। कोरोना से कठिन काल में सरकार ने आर्थिक मोर्चे पर अच्छा काम किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!