इटारसी। लायंस क्लब इटारसी समर्पण द्वारा आज रक्षा बंधन उत्सव मुस्कान बालिका गृह में मनाया। क्लब की अध्यक्ष राज सैनी, सचिव निहारिका मालवीय, मनोज गालर, रहीस जुनेजा, शेखर महंत, अनिल साहू, अजित छाबड़ा, इदरीस, जाफर सिद्दीकी ने बच्चों को रक्षा सूत्र बांधकर गिफ्ट दिए।
इस अवसर पर अमेरिका से जितेंद्र वर्मा गालर ने अपने परिवार श्रद्धा वर्मा और रोनक वर्मा के साथ आकर बच्चों को रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें गिफ्ट प्रदान किये। मुस्कान संस्था के संचालक मनीष ठाकुर ने आभार व्यक्त किया।