उत्तरी मप्र भीग सकता है, लेकिन न्यूनतम तापमान बढ़ेगा

इटारसी। ठंड से आंशिक राहत मिलते दिख रही है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी मप्र के कुछ इलाकों में बारिस के आसार तो हैं, लेकिन प्रदेश में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है।
पिछले चौबीस घंटे के तापमान को देखें तों सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क (Dry weather )रहा। ग्वालियर एवं खजुराहों में हल्का कोहरा रहा। जहां न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई वहां उज्जैन में सामान्य से अधिक, इंदौर संभाग के जिलों में सामान्य से काफी अधिक, होशंगाबाद, भोपाल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई। प्रदेश में सबसे कम तापमान 7 डिग्री तापमान नौगांव, रीवा एवं उमरिया में दर्ज किया।
आगामी चौबीस घंटे के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग (weather department) के अनुसार ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में तथा नीमच, मंदसौर, आगर, शाजापुर, राजगढ़ एवं विदिशा जिलों में वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है।