लापरवाह प्रभारी सीडीपीओ को नोटिस, दो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्ति के निर्देश

लापरवाह प्रभारी सीडीपीओ को नोटिस, दो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्ति के निर्देश

नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) शुक्रवार को सिवनी मालवा के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे। उन्होंने यहां मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत पात्र महिलाओं के आधार लिंकिंग एवं डीबीटी सक्रिय करने के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने सिवनीमालवा के ग्राम भंगिया एवं नाहरकोला खुर्द के आंगनवाड़ी केंद्रों में लाडली बहना योजना की प्रगति की जानकारी ली।

कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम नाहरकोला में डीबीटी सक्रिय करने के कार्य में लापरवाही पर नाराजी व्यक्त करते हुए प्रभारी सीडीपीओ सिवनीमालवा को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा आंगनवाड़ी केंद्र नाहरकोला क्रमांक 1 और 2 के दोनों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने सख्त निर्देश दिए कि लाडली बहना योजना अंतर्गत महिलाओं की आधार लिंकिंग और डीबीटी सक्रिय के कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूरी गंभीरता के साथ अगले 3 दिनों में सभी पात्र महिलाओं के डीबीटी सक्रिय करने का कार्य किया जाए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन की भी जानकारी ली और ग्राउंड ट्रुथिंग में आ रही समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राउंड ट्रुथिंग कार्य तेजी से पूर्ण किया जाए। उन्हीनें पीएम किसान सम्मान निधि के भी सभी पात्र किसानों की लैंड रिकॉर्ड लिंकिंग एवं ई केवाईसी शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

निरिक्षण के दौरान एसडीएम अनिल जैन, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विष्णु गौर, अधीक्षक भू अभिलेख देव शंकर धुर्वे, जनपद सीईओ दुर्गेश भूमरकर, तहसीलदार ललित सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: