नर्मदापुरम। आगामी दिनों में आयोजित नेशनल लोकअदालत में अधिक से अधिक राजस्व की वसूली की जाए। यह निर्देश आज नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा राजस्व शाखा की बैठक लेकर दिए।
उन्होंने कहा कि बकायादारों को नेशनल लोक अदालत की जानकारी दें। जो बड़े बकायादार हैं उन्हें नोटिस देकर उनसे कर अवश्य जमा कराएं। साथ ही नेशनल लोक अदालत में दी जा रही छूट से भी उन्हें अवगत कराएं।
बैठक में नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव और मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी, कार्यालय अधीक्षक डॉ प्रशांत जैन सहित राजस्व शाखा के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।