फॉर्च्यून राइस लिमिटेड कंपनी को नोटिस, जवाब न देने पर कार्यवाही

फॉर्च्यून राइस लिमिटेड कंपनी को नोटिस, जवाब न देने पर कार्यवाही

होशंगाबाद। किसानों से अनुबंध के बावजूद धान खरीदी नहीं किए जाने पर एसडीएम पिपरिया नितिन टाले (SDM Pipariya Nitin Talay) द्वारा फॉर्चून राइस लिमिटेड कंपनी (Fortune Rice Limited Company) के प्राधिकृत कर्मचारी को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है। जारी नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि समयसीमा में जवाब ना दिए जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को पिपरिया के ग्राम भिलाड़िया, बोरखेड़ी एवं सोंडरा के कृषकों द्वारा सामूहिक रूप से एसडीएम पिपरिया को फॉर्चून राइस लिमिटेड कंपनी के विरुद्ध ज्ञापन देकर शिकायत की गई । किसानों द्वारा बताया गया कि कंपनी द्वारा यह अनुबंध किया गया था कि मंडी का जिस दिन उच्चतम मूल्य होगा, उसी मूल्य पर धान खरीदी की जाएगी किंतु 9 दिसंबर एवं 10 दिसंबर को मंडी में मूल्य अच्छा होने पर कंपनी के प्रतिनिधियों का फोन लगाए जाने पर प्रतिनिधियों का फोन बंद आ रहा है । ऐसे में अगले दिनों में धान का मूल्य कम होने पर किसानों को आर्थिक नुकसान होना संभावित है। साथ ही कंपनी द्वारा उपार्जित धान लेकर फरार होने की भी संभावना है।किसानों द्वारा की गई उक्त शिकायत पर एसडीएम पिपरिया द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कंपनी को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब तलब किया है। एसडीएम पिपरिया ने बताया कि कंपनी द्वारा दोषी पाए जाने पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!