- – मंदिर समिति ने लगाया एसी, श्रद्धालुओं को भी मिलेगी राहत
इटारसी। शहर के आठवीं लाइन में स्थित भगवान गणेश के प्राचीन इच्छापूर्ति गणेश मंदिर में विराजे भगवान गणेश अब एसी में रहेंगे। श्री इच्छापूर्ति गणेश युवा मंडल समिति के संरक्षक सन्नी छाबड़ा ने बताया कि भीषण गर्मी में गणपति बप्पा और यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए एसी लगाया गया है, जिससे पूरे मंदिर एवं गर्भगृह में ठंडक बनी रहेगी।
भीषण गर्मी में बढ़ रही उमस ओर तीखी धूप से जहां लोग बेहाल हैं, वहीं धार्मिक आस्था के चलते श्रद्धालु अपने भगवान को भी गर्मी से बचाने के लिए घरों एवं मंदिरों में कूलर-पंखे एवं एसी का प्रबंध कर रहे हैं। कई मंदिरों में भगवान के दरबार में विशेष महक वाली खस लगाई गई है।
उल्लेखनीय है कि यह शहर का प्राचीन गणेश मंदिर है, इस मंदिर के लिए संचालित युवाओं की समिति हर साल गणेशोत्सव पर यहां लाल बाग के राजा की स्थापना एवं महाआरती का आयोजन करती है, इसके अलावा यहां अन्नकूट, छप्पन भोग समेत अन्य धार्मिक कार्यक्रम जारी रहते हैं। छाबड़ा ने बताया कि मंदिर में एसी लगने के बाद अब श्रद्धालुओं को भी गर्मी में राहत महसूस होगी।