अब बच्चे नहीं मांगेंगे भीख, जाएंगे स्कूल

अब बच्चे नहीं मांगेंगे भीख, जाएंगे स्कूल

इटारसी। सब्जी मंडी (Sabji mandi) के पास पत्ती बाजार (Patti Bajar) क्षेत्र में आज शाम नव अभ्युदय संस्था (New age organization) के कार्यालय हेल्पिंग (Healping) इटारसी का शुभारंभ एसडीओ राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (SDO Revenue Madan Singh Raghuvanshi) और बांद्राभान (Bandrabandh) से आयी राधा मुनि माता (Radha muni) ने फीता काट कर किया।
संस्था अध्यक्ष सुमन सिंह (Institution President Suman Singh) ने बताया कि इस सेंटर को पत्ती बाज़ार (Patti Bajar) में इसलिए खोला है ताकि और बेहतर तरीके से ओझा बस्ती के हित के लिए काम कर पाएं। उन्होंने कहा कि ये सेंटर (Center) जन सहयोग से हर जरूरतमंद की हरसंभव मदद करने के लिए प्रयासरत रहेगा। इस मौके पर एसडीओ राजस्व रघुवंशी ने कहा कि प्रशासन इस मुहिम में तन, मन, धन से सहयोग करेगा और इटारसी को भीख मुक्त और शिक्षित बनाएगा। अधिवक्ता संघ (Advocates Association) के सचिव पारस जैन (Secretary Paras Jain)ने भी नि:शुल्क कानूनी सलाह समिति की ओर से जरूरत में देने का आश्वासन दिया। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक कौशलेश तिवारी ने संस्था को आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं देते हुए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। कवि विनोद कुशवाह (Poet Vinod Kushwaha) ने संस्था को सरकारी विभागों से कैसे सहयोग लिया जा सकता है, इसकी जानकारी दी और आगे बढ़ते हुए सामाजिक हित में काम करने के टिप्स दिए। इस अवसर पर अनिल मिश्रा, अशोक अग्रवाल, नवनीत कोहली, पंकज राठौर, महेश मिहानी, सुरजीत, दशरथ चौधरी, आरपीएफ से धर्मपाल सिंह, सीए आदित्य जैन, दीपक बनोरिया, गौ सेवक आदि उपस्थित रहे। संचालन मोहनीश मंगवारिया ने किया।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!