इटारसी। बिजली गुल होने से परेशान श्री बूढ़ी माता सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। अब यदि सब स्टेशन में आयी 33 केवी की सप्लाई में फाल्ट आया तो तत्काल दूसरी लाइन से सप्लाई चालू कर दी जाएगी, और इसमें करीब दस मिनट का ही समय लगेगा। चार-चार घंटे बिना बिजली के उपभोक्ताओं को नहीं रहना पड़ेगा। इस नयी वैकल्पिक व्यवस्था का शुभारंभ आज विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने किया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे सहित बिजली विभाग के अनेक अधिकारी और गणमान्यजन उपस्थित रहे।
बार-बार बूढ़ी माता सब स्टेशन से विद्युत उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी को देखते हुए विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने शासन और प्रशासन स्तर पर बातचीत करके यह नयी व्यवस्था करायी है। इसे स्वीकृति मिलने के बाद आज इसका शुभारंभ किया गया। सब स्टेशन में पांच-पांच मेगावाट के दो और 8 मेगावाट का एक ट्रांसफार्मर लगाकर सप्लाई की दोहरी व्यवस्था की गई है।
ऐसे किया जाएगा काम
इस नयी व्यवस्था से फायदा यह होगा कि यदि 33 केवी लाइन में किसी भी प्रकार का फाल्ट आता है, तो कर्मचारी तत्काल दूसरी लाइन से सभी फीडर्स को जोड़कर लाइन चालू कर देंगे, इसमें करीब दस मिनट का वक्त लगेगा और सभी फीडर चालू हो जाएंगे। यानी, अब उपभोक्ताओं को फाल्ट होने पर घंटों बिना बिजली के नहीं रहना पड़ेगा, महज दस मिनट ही बिजली गुल होगी। पहले फाल्ट आने पर फाल्ट में सुधार करने तक बूढ़ी माता सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं को बिना बिजली के रहना पड़ता था। इसमें कई बार चार से पांच घंटे का वक्त भी लग जाता था।
ये फीडर जुड़े हैं सब स्टेशन से
श्री बूढ़ी माता सब स्टेशन से नाला मोहल्ला, मालवीयगंज, गांधी नगर फीडर के अलावा सोनासांवरी, बोतलाई और मेहरागांव को भी विद्युत सप्लाई होती है। यदि 33 केवी में कोई खराबी आती है तो इन सभी क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई प्रभावित हो जाती थी। अब इनका लोड वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दूसरी लाइन पर डालकर लाइन चालू कर दी जाएगी और फाल्ट में सुधार का काम कर दिया जाएगा।
जिस फीडर में फाल्ट वहीं प्रभाव
अब नयी व्यवस्था से 33 केवी लाइन में फाल्ट आने पर तत्काल व्यवस्था में सुधार तो होगा, लेकिन किसी एक फीडर में फाल्ट आने पर केवल उसी फीडर की सप्लाई प्रभावित होगी, शेष फीडर चालू रहेंगे। पहले सभी फीडर प्रभावित हो जाते थे। इस नयी व्यवस्था से पूर्व सिंगल लाइन होने से एकसाथ सभी फीडर प्रभावित हो जाते थे और हजारों लोगों को इससे परेशानी उठानी पड़ती थी।
इनका कहना है…
आज श्री बूढ़ी माता सब स्टेशन से नयी वैकल्पिक व्यवस्था का शुभारंभ किया है। इससे वोल्टेज की समस्या के अलावा फाल्ट आने पर लाइन बंद करके तत्काल नयी व्यवस्था से जोड़कर लाइन चालू कर दी जाएगी। इससे महज करीब दस मिनट में सुधार हो जाएगा। पहले इसमें चार घंटे तक का समय लग जाता था। नयी व्यवस्था के लिए हम विद्युत मंत्री, बिजली विभाग के जिला एवं स्थानीय अधिकारियो को धन्यवाद देते हैं।
डॉ.सीतासरन शर्मा, विधायक