इटारसी। कृषि उपज मंडी में अपनी उपज विक्रय के लिए आने वाले किसानों के लिए अब इटारसी मंडी में खास सुविधा मिलेगी। अब ई-मंडी एप्लीकेशन से अपने मोबाइल पर ही किसान प्रवेश पर्ची बनाकर मंडी में अपने समय और श्रम की बचत करके लंबी कतार से बच सकता है। आजकल हर किसान के हाथ में मोबाइल है, इसलिए यह सुविधा किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी।
किसानों को यह करना होगा सर्वप्रथम अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल प्लेस्टोर से मंडी बोर्ड भोपाल का ई-मंडी ऐप इंस्टॉल करें। किसान लॉगिन में जाकर इटारसी मंडी का चयन कर अपनी फसल विवरण दर्ज कर प्रवेश पर्ची स्वयं अपने मोबाइल में ही प्राप्त करें। प्रवेश स्क्रीन शॉट पीओएस मशीन संचालनकर्ता कर्मचारी को नीलामी के समय दिखायें। इसी के साथ मंडी प्रवेश द्वार पर भी ई-मंडी प्रवेश पर्ची की सुविधा उपलब्ध है। किसान यहां से भी अपनी प्रवेश पर्ची प्राप्त कर सकते हैं।
इस तरह से लॉगिन करनके बाद आप जब भी मंडी में फसल विक्रय करने आयें तो मात्र फसल विवरण ही दर्ज करना होगा। इससे किसानों को लंबी कतार, समय, श्रम की बचत होगी। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए किसान को मंडी बोर्ड के ई-मंडी एप का अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए।