अब सब्जी मंडी में भी 10 रुपए में भोजन प्रसादी रथ मिटायेगा भूख

Post by: Rohit Nage

Now food Prasad Rath will satisfy hunger at Rs 10 in vegetable market too

इटारसी। शहर में कोई भूखा न रहे यह प्रयास और यह संकल्प इटारसी के सहयोग से निरंतर जारी है। वहीं मध्यप्रदेश शासन की योजना दीनदयाल रसोई के माध्यम से दोपहर में 5 रुपए में भोजन जरूरतमंद लोगों को प्राप्त हो रहा है।

तथा नगर वासियों के सहयोग से प्रतिदिन खाटू श्याम रसोई के माध्यम से शाम को 7 बजे शहरी आजीविका केंद्र पुलिस थाने के बाजू में भोजन वितरण किया जा रहा है। साथ ही जिनके घर में मृत्यु शोक होता है, उनके घर करीब 20 लोगों का भोजन टिफिन सेवा भी खाटू श्याम रसोई के माध्यम से की जाती है।

भोजन वितरण के संचालक मनीष ठाकुर ने बताया कि हम एक और प्रायस प्रारंभ किया है जिसमें हम सब्जी मंडी में बिना लाभ के 10 रुपए में भोजन व्यवस्था कर रहे हैं, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र से आ रहे सब्जी विक्रेता एवं अन्य जरूरतमंद लोग 10 में भोजन प्राप्त करेंगे।

error: Content is protected !!