---Advertisement---

अब गर्ल्स स्कूल में भी बच्चियों को मिलेगा हॉकी का प्रशिक्षण

By
On:
Follow Us

इटारसी। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (Government Girls Higher Secondary School) सूरजगंज में भी लड़कियों को हॉकी (Hockey) खेल का प्रशिक्षण मिलेगा। मप्र खेल एवं युवक कल्याण विभाग (MP Sports and Youth Welfare Department) नर्मदापुरम जिला (Narmadapuram District) और शिक्षा विभाग (Education Department) के संयुक्त तत्वावधान में यहां लड़कियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

ग्रीष्मकालीन हॉकी प्रशिक्षण शिविर (Summer Hockey Training Camp) निशुल्क रहेगा। शिविर संयोजक प्राचार्य अखिलेश शुक्ल (Principal Akhilesh Shukla) ने बताया कि 5 मई से 5 जून तक एक माह तक यह प्रशिक्षण सुबह 7 से 9 बजे और शाम को 4 से 6 बजे तक गर्ल्स स्कूल के मैदान पर लगेगा। शिविर में वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी प्रशांत तोमर (Prashant Tomar) और साहिल चौरे (Sahil Chaure) लड़कियों को हॉकी के गुर सिखाएंगे। शिविर के सहसंयोजक एवं खेल शिक्षक विनोद दुबे (Sports Teacher Vinod Dubey) ने लड़कियों से इस शिविर में उत्साह से शामिल होकर देश के इस महत्वपूर्ण खेल हॉकी की बारीकियां सीखने का आग्रह किया है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों स्कूल में विधायक प्रतिनिधि जसबीर सिंघ छाबड़ा (MLA Representative Jasbir Singh Chhabra) के प्रयासों से स्कूल के खेल मैदान को साफ कराके, गड्ढे भरवाये गये थे और हॉकी कोच एवं सीनियर खिलाड़ी कन्हैया गुरयानी (Hockey Coach and Senior Player Kanhaiya Gurayani) की देखदेख में मैदान को हॉकी के लिए तैयार कराया गया था। इसी मैदान पर ग्रीष्मकालीन हॉकी प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!