इटारसी। मध्यप्रदेश से बारिश का दौर अब लगभग विदा ले रहा है और हीटवेव की संभावना बनने लगी है। मध्यप्रदेश के कुछेक जिलों में आगामी एक-दो दिन हल्की बारिश के आसार हैं जबकि ज्यादातर जिलों में हीटवेव की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।
मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार नर्मदापुरम संभाग के नर्मदापुरम और बैतूल जिलों में अगले अड़तालीस घंटो में कहीं-कहीं हल्की बारिश, 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इसके अलावा बुरहानपुर, खंडवा, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर और पांढुर्ना जिलों में कहीं-कहीं हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
यहां हीटवेव की चेतावनी
मध्यप्रदेश के खंडवा, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलॉ निवाड़ी में आज से ही हीटवेव का प्रभाव रहा। इसके अलावा बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़, आदि जिलों में 19 मई से आगामी चार से पांच दिनों तक हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है।