सिवनी मालवा। नगर के पार्षदों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी और पत्रकार यदुवंशी मामले में पत्रकार के पक्ष में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को देकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। पार्षदों ने ज्ञापन में सीएमओ शीतल भलावी की कार्यप्रणाली की जांच कराने की मांग मुख्यमंत्री से की है।
तहसील कार्यालय में पार्षदों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम सरोज परिहार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को रात्रि 11 बजे पत्रकार केके यदुवंशी के साथ हुई घटना एवं अभद्र व्यवहार की हम सभी भाजपा पार्षद घोर निंदा करते हैं। समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त जानकारी अनुसार 25 दिसंबर को पत्रकार के के यदुवंशी रात 11 बजे नगर पालिका के पास से निकल रहे थे, तब उन्होंने देखा कार्यालय में चहल कदमी है और सभी लाइटें भी जल रही हैं। उन्होंने फोन पर नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन से संपर्क कर जानकारी चाही। नगर पालिका अध्यक्ष ने कोई भी जानकारी न होने की बात कहकर पत्रकार केके यदुवंशी को स्वयं जानकारी लेने को कहा।
पत्रकार ने कार्यालय पहुंचकर 11 बजे सीएमओ शीतल भलावी सहित बहुत से कर्मचारियों की उपस्थिति में चल रहे कार्यों की जानकारी लेनी चाही साथ ही वीडियो बनाया। नगर पालिका के कुछ कर्मचारियों ने सीएमओ शीतल भलावी की उपस्थिति में पत्रकार केके यदुवंशी के साथ अभद्र व्यवहार कर उनका मोबाइल छीना, उसमें से वीडियो डिलीट किए एवं उनसे धक्का मुक्की और अभद्र व्यवहार कर उन्हें नगर पालिका से निकाल दिया जिसकी भाजपा पार्षदों ने घोर निंदा की है। ज्ञापन के माध्यम से कहा कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग नगर पालिका पार्षदों ने की। ज्ञापन देने वालों में नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन, नगर पालिका उपाध्यक्ष स्वाति शैलेंद्र गौर, पार्षद ईश्वर जमींदार, दीपक बाथव, श्रीमती अखिलेश चौकसे, सरिता प्रदीप अग्रवाल, गीताबाई तुलसीराम कुशवाहा, दुर्गेश उईके, किरण शिव राठौर, प्रशांत यादव ने ज्ञापन में हस्ताक्षर किये।
पार्षदों का कहना
- सीएमओ द्वारा किसकी अनुमति से अवकाश के दिन रात 11 बजे नगर पालिका में क्या कार्य किया जा रहा था?
- सीएमओ द्वारा यदि कोई अच्छा काम किया जा रहा था तो क्या इसकी जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष को नहीं दी जा सकती थी ?
- मुख्य नगर पलिका अधिकारी ऐसा कौन सा कार्य कर रही थीं जिसका पत्रकार द्वारा वीडियो बनाने पर सीएमओ ने कर्मचारियों से पत्रकार का मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट कराये।
- सीएमओ द्वारा अवकाश के समय कोई कार्य किया जा रहा था तो पत्रकार को शालीनतापूर्वक भी बताया जा सकता था उनके साथ अभद्रता का व्यवहार क्यों किया गया?
- रात्रि 11 बजे हो रहे विवादों के कारण नगर पालिका परिषद सिवनी मालवा की छवि धूमिल हो रही है। इस प्रकार का माहौल बनाये जाने के कारण शहर की जनता में डर और आक्रोश हो गया है। इन सभी के कारण शासन प्रशासन की छवि भी धूमिल हो रही है।