तवा बांध में अब गेट खुलने के लिए चाहिए ढाई फीट से ज्यादा पानी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। तवा बांध के गेट खुलने का इंतजार कर रहे लोगों को बता दें कि तवा बांध में अब ढाई फीट से ज्यादा पानी आएगा और बारिश की निरंतरता रही तो ही गेट खुलने का आनंद उठा सकते हैं। 1 अगस्त से 15 अगस्त तक तवा बांध का गवर्निंग लेबल 1160 फीट है। वर्तमान में बांध का जलस्तर 1157.70 फीट है। यानी अभी जुलाई का कोट पूरा होने में ही थोड़े पानी की जरूरत है।

तवा बांध में उसकी क्षमता का 76 प्रतिशत पानी आ चुका है। पिछले चौबीस घंटे में कैचमेंट एरिया में 27.60 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। अब तक कैचमेंट एरिया में 469.10 मिमी वर्षा दर्ज हो चुकी है। तवा को प्रभावित करने वाले क्षेत्र पचमढ़ी में 72.1 मिमी और बैतूल में 38.8 मिमी वर्षा हुई है। 15 अगस्त तक 1160 फीट पानी रखना है, इसके बाद तेज बारिश होती रही और जलस्तर इस लेबल से अधिक गया तो बांध के गेट खोले जा सकते हैं। बांध की कुल जलभरण क्षमता 1166 फीट है। इसे 30 सितंबर तक रखना है, तभी किसानों को फसलों के लिए पर्याप्त पानी दिया जा सकता है।

कब कितना पानी चाहिए

  • 31 जुलाई तक – 1158 फीट
  • 15 अगस्त तक – 1160 फीट
  • 31 अगस्त तक – 1163 फीट
  • 15 सितंबर तक – 1165 फीट
  • 30 सितंबर तक – 1166 फीट

Leave a Comment

error: Content is protected !!