अंबेडकर नगर झुग्गी बस्ती में अब हर घर पहुंचेगा शुद्ध जल

अंबेडकर नगर झुग्गी बस्ती में अब हर घर पहुंचेगा शुद्ध जल

इटारसी। न्यास कॉलोनी से सटी अंबेडकरनगर (Ambedkar Nagar) की झुग्गी बस्ती में अब गर्मियों में लोगों को पानी के लिए नहीं भटकना होगा आज यहां विधायक निधि से स्वीकृत राशि से नलकूप का भूमि पूजन किया गया है।

पार्षद मनजीत कलोसिया (Manjit Kalosia) ने बताया कि विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ( Dr. Sitasaran Sharma) द्वारा विधायक निधि से स्वीकृत ट्यूबबेल का भूमिपूजन वार्ड 12  झुग्गी बस्ती में लाड़ली लक्ष्मी से कराया गया। मनजीत कलोसिया ने बताया  ट्यूबवेल खनन से वार्ड के लगभग 100 परिवारों को पानी मिल सकेगा। हम सभी वार्ड वासियों की ओर से विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा, नपा अध्यक्ष पंकज चौरे का आभार व्यक्त करते हैं। 

इस अवसर अनुसूचित जाति मोर्चा के नगर अध्यक्ष आनंद उटवार ,चंदन गोस्वामी, असलम खान, दीपक कमले, हरी प्रजापति, रोहित पर्तें, नितेश कालोसिया, राजा कुचबंदिया व अन्य वार्डवासी मौजूद रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: