अब ईद पर ‘राधे’ के साथ ही रिलीज होगी ‘सत्‍यमेव जयते 2’

अब ईद पर ‘राधे’ के साथ ही रिलीज होगी ‘सत्‍यमेव जयते 2’

MUMBAI: जॉन अब्राहम (John abraham) की अपकमिंग फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ (‘Satyamev Jayate 2’) की नई रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई है। अब यह फिल्म 13 मई यानी ईद (EID) के मौके पर ही रिलीज की जाएगी। पहले इसकी रिलीज डेट ईद के एक दिन बाद यानी 14 मई तय की गई थी। रिलीज डेट बदलने की जानकारी जॉन अब्राहम ने खुद सोशल मीडिया पर ‘सत्यमेव जयते 2’ का एक नया पोस्टर शेयर कर दी है। साथ ही उन्होंने फिल्म में अपना डबल रोल होने का खुलासा भी किया है।

जॉन अब्राहम ने पोस्टर शेयर कर लिखा, “इस ईद, सत्‍य vs जय लड़ेंगे इस साल, दोनों भारत मां के लाल। ‘सत्‍यमेव जयते 2’ 13 मई यानी ईद के मौके पर रिलीज होगी।” फिल्म के इस नए पोस्टर में जॉन डबल अवतार में नजर आ रहे हैं। ‘सत्‍यमेव जयते 2’ मिलाप जवेरी के निर्देशन में बनी है। फिल्म में जॉन के अलावा दिव्या कुमार खोसला भी मुख्य भूमिका में हैं। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार (टी-सीरीज), मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, निखिल आडवाणी (एमे एंटरटेनमेंट) ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है।

ईद पर जॉन vs सलमान
‘सत्यमेव जयते 2’ की नई रिलीज डेट सामने आने पर यह साफ हो गया है कि जॉन अब्राहम ने अब सीधे तौर पर सलमान खान से टक्कर ले ली है। क्योंकि सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘राधे:योर मोस्ट वांटेड भाई’ भी ईद पर ही रिलीज होगी। अब देखना यह होगा कि दोनों में से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारेगी।

सोशल एक्टिविस्‍ट के तौर पर दिखाई देंगे जॉन
‘सत्यमेव जयते 2’ में जॉन अब्राहम का डबल रोल होगा। सूत्रों के मुताबिक, एक रोल में वे सोशल एक्टिविस्‍ट के तौर पर दिखाई देंगे। वहीं, दूसरे रोल में वे दुश्‍मनों को ठिकाने लगाते नजर आएंगे। इस तरह जॉन यहां सत्‍याग्रह और हिंसा दोनों के जरिए भ्रष्‍टाचार करने वालों को सब‍क सिखाएंगे। मेकर्स ने यहां सोशल एक्टिविस्‍ट जॉन के जरिए उन्‍हें अलग रूप में तो दिखाया ही है, वहीं जॉन के एक्‍शन अवतार को भी फिल्‍म में रखा गया है।

जॉन ने डबल रोल के लिए 10 से 12 किलो वजन कम किया
सूत्रों के मुताबिक, एक्‍शन को प्रामाणिक दिखाने के लिए जॉन ने लीन फिजिक रखा है। इसके लिए उन्होंने अपना वजन 10 से 12 किलो तक कम किया था। फिल्म में एक्‍शन भी बहुत है। इस फिल्म के पहले पार्ट में जॉन ने ट्रक का टायर फाड़ा था। यहां वे बाकायदा ट्रकों और ट्रैक्‍टरों के साथ एक्‍शन करते नजर आएंगे। फिल्म में 50 गुर्गों के साथ उन्‍हें भिड़वाया गया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!