अब 5वीं और 8वीं की परीक्षा भी ओपन से दे सकेंगे

अब 5वीं और 8वीं की परीक्षा भी ओपन से दे सकेंगे

इटारसी। मप्र में 11 वर्ष से 14 वर्ष तक के कई विद्याथी ड्रापआउट (Student dropout) हैं। ये सभी विद्यार्थी शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ सकें, इसके लिए शासन ने इस वर्ष कक्षा पांचवी और आठवी की स्वाध्यायी परीक्षा बोर्ड पैटर्न (Exam board pattern) पर आयोजित करने की पहल की है। परीक्षा के लिए मप्र राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नियम जारी कर दिये हैं।
ओपन बोर्ड (Open Board) की ओर से बताया गया है कि कुछ विषम परिस्थिति में कुछ बच्चे पांचवी अथवा आठवी की परीक्षा पूर्ण नहीं कर पाते हैं और वे 11/14 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेते हैं, साथ ही किसी शाला में दर्ज नहीं होते अथवा प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण करने के पूर्व ही शाला का त्याग कर देते हैं। कालांतर में उन्हें रोजगार के अवसर आदि के लिए पांचवी और आठवी का प्रमाण पत्र चाहिए होता है। इसके लिए शासन के निर्देश पर बोर्ड पैटर्न पर पांचवी और आठवी की स्वाध्यायी परीक्षा 2021 के लिए ऑन लाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है।

ये लोग भर सकेंगे आवेदन
परीक्षा के लिए जो अर्हता रहेगी उसमें कक्षा पांच के लिए 1 जनवरी 2021 को उम्र 11 वर्ष पूर्ण एवं उससे अधिक होना चाहिए, इसमें शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं है। कक्षा आठवी के लिए 1 जनवरी 2021 को उम्र 14 वर्ष पूर्ण या उससे अधिक और शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा पांचवी उत्तीर्ण होने के बाद दो वर्ष का अंतराल होना आवश्यक हे।

ये रहेगा परीक्षा का शुल्क
कक्षा पांचवी के लिए पार्टन शुल्क सहित 400 रुपए और आठवी के लिए 600 रुपए निर्धारित है। दोनों परीक्षाएं मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा ली जाएंगी। एमपी ऑन लाइन के माध्यम से विद्याथी्र 20 जनवरी 21 से व्यक्तिश: उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। इसमें सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आयु प्रमाण पत्र, मान्यता प्राप्त संस्था से पांचवी उत्तीर्ण की अंकसूची, पासपोर्ट साइज का नाम एवं दिनांक अंकित फोटो, आधार कार्ड एवं समग्र आईडी की प्रति। इसकी परीक्षा जून 2021 में संभावित है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!