अब ग्रामीण क्षेत्र की घंटी भी सुनेगी डीएचए की हेल्प डेस्क

अब ग्रामीण क्षेत्र की घंटी भी सुनेगी डीएचए की हेल्प डेस्क

– विधायक ने कहा, बहुतों को मिला है लाभ

– रक्तदान भी कर रहे हैं डीएचए के सदस्य

इटारसी। जिला हॉकी संघ का सहायता केन्द्र अब ग्रामीण अंचलों के कोविड मरीज और उनके परिजनों की मदद भी करेगी। अपने घंटी बजाओ अभियान (ghanti bajao Abhiyaan) में डीएचए हेल्प डेस्क ने आज घोषणा की है कि अब निकटतम ग्रामीण अंचलों के लोगों की मदद भी की जाएगी।
डीएचए सचिव कन्हैया गुरयानी ने बताया कि कोरोना का प्रकोप अब ग्रामीण क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है और अब हमारी हेल्प डेस्क (Help Desk) अब ग्रामीणों की भी सहायता करेगी।  गुरयानी ने नागरिकों से हेल्प डेस्क के नंबर ग्रामीणजनों तक पहुंचाने की अपील की है जिससे की अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके।

ये की जा रही है मदद
ज्ञात हो कि विगत दिनों से जिला हॉकी संघ (hockey Sangh) द्वारा संचालित हेल्प डेस्क नगर में मरीज़ों व उनके परिजनों को चिंता मुक्त कराते हुये बेड, दवा, भोजन, एम्बुलेंस, कंपाउंडर उपलब्ध कराने के साथ प्रशासनिक सहायता भी उपलब्ध करा रहा है।

ऐसे सहायता कर रही डेस्क
मालवीय गंज निवासी एक महिला ने हेल्प डेस्क पर कॉल कर सहायता मांगी तुंरत संज्ञान में लेते हुये उन्हें वात्सल्य अस्पताल (Vatsalya Hospital) में भर्ती कराया परंतु गंभीर अवस्था में ही हेल्प डेस्क के प्रयास से उक्त मरीज को चिरायु अस्पताल भोपाल रैफर कराया। सुखतवा निवासी महिला जिसका सैच्यूरेशन 75 था, जिसने डीएचए पर सहायता के लिये घंटी बजायी त्वरित कार्यवाही करते हुये महिला को तुरंत शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में भर्ती कराया। भीलाखेड़ी निवासी 50 वर्षीय एक महिला ने डीएचए हेल्प डेस्क से ऑक्सीजन ऐंबुलेंस की सहायता मांगी तुरंत कोच फैक्ट्री भोपाल के अस्पताल भेजा।

रक्तदान भी कर रहे सदस्य

DHA3 1
जहां एक ओर महामारी में अस्पताल जाने से और रक्तदान करने से डर रहे हैं, वहीं डीएचए सदस्य रक्तदान कर के भी जान बचा रहे हैं। गुरूवार को रवि हरदुआ ने शासकीय चिकित्सालय में रक्तदान किया, वहीं आज रितेश पटैल ने दयाल अस्पताल में उपचारित महिला को ओ पॉजिटिव रक्त देकर मानवता का परिचय दिया।

आज इन्होंने की सेवा

DHA2
आज डीएचए की हेल्प डेस्क में प्रशांत जैन, शिरीष कोठारी, सर्वजीत सिंह सैनी, मंजू ठाकुर, निशांत अगस्टीन, विधि पचौरी, रवि हरदुआ, मनीष कोल्ते, रितेश श्रीवास, रामशंकर कौल दीपू, शफीक क़ुरैशी, साजिद मलिक, विवेक पटैल, आशीष शर्मा, अजीत राजपूत, नितिन राज एवं हिमांशु अग्रवाल का सहयोग रहा।

विधायक ने कहा…
डीएचए के हेल्प डेस्क के विषय में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि जिला हॉकी संघ की हेल्प डेस्क न सिर्फ शहरी बल्कि अब ग्रामीणों की भी सेवा करेगी, यह जानकार बेहद खुशी हुई। हम आभारी हैं। जब से डीएचए ने हेल्प डेस्क प्रारंभ की बहुतों को इसका लाभ मिला और अनेक जिंदगी बचायी हैं। अब तो ब्लड डोनेट भी कर रहे हैं, यह महादान माना गाया है। मेरी शुभकामनाएं हैं, हमारी ओर से जो भी संभव मदद होगी, करेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!